शुभेंदु अधिकारी से मिले गोजमुमो नेता विमल गुरूंग और रोशन गिरी, सियासी हलचल तेज


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सियासत में एक नई हलचल देखने को मिली जब गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के नेता विमल गुरूंग और रोशन गिरी ने कोलकाता के निजाम पैलेस में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से अचानक मुलाकात की। यह बैठक काफी देर तक चली, हालांकि दोनों पक्षों की ओर से अब तक बातचीत की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की रात यह बैठक आगामी 2026 विधानसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर हुई है। इससे पहले, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भी विमल गुरूंग को अलीपुरद्वार में शुभेंदु अधिकारी की सभा में देखा गया था, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई थी। उस समय विमल गुरूंग ने बयान दिया था— “राजनीति में सब कुछ संभव है।”

गौरतलब है कि साल 2017 में पहाड़ों में अशांति के बाद विमल गुरूंग अचानक वहां से चले गए थे और लंबे समय तक भूमिगत रहने के बाद 31 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में फिर से सार्वजनिक रूप से सामने आए थे। उस वक्त उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत देते हुए ममता बनर्जी की खुलकर तारीफ की थी और 2021 के चुनाव में उनके समर्थन की बात भी कही थी। अब जब 2026 का विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में शुभेंदु अधिकारी, विमल गुरूंग और रोशन गिरी की यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post