पश्चिम बंगाल में येलो अलर्ट, अगले कुछ घंटे में कई जिलों में गरज चमक और बारिश की चेतावनी


कोलकाता: चक्रवात और सक्रिय मानसूनी ट्रफ, इन दोनों के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है लेकिन उत्तर बंगाल के जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है। पिछले दो वर्षो में ऐसी स्थिति नहीं देखी गई थी।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल की ऊपरी परत में स्थित चक्रवात पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्र से हटकर अब उत्तर-पश्चिम बिहार और सटे हुए पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश पर केंद्रित है। यह चक्रवात समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है और दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। दूसरी ओर, समुद्र तल के ऊपर सक्रिय मानसूनी ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुड़ा, कैनिंग होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इसके प्रभाव से बंगाल में भारी मात्रा में जलवाष्प प्रवेश कर रहा है, जिससे उत्तर से दक्षिण तक पूरे बंगाल में बारिश हो रही है।

उत्तर बंगाल में आने वाले दिनों में लगातार भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिंम्पोंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जैसे पहाड़ी और तराई क्षेत्र भारी से अति भारी बारिश (7–20 सेमी) से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा दोनों दिनाजपुर और मालदा जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश (7–11 सेमी) का अनुमान है। मंगलवार और बुधवार को भी पूरे क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है, जिसमें कुछ इलाकों में फिर से छिटपुट भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।

वहीं, दक्षिण बंगाल में इस सप्ताह लगातार गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सोमवार को उत्तर 24 परगना ,दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर पूर्व वर्धमान ,नदिया और हावड़ा में बारिश के साथ-साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मंगलवार और बुधवार को भी अलग-अलग जिलों में छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं गुरुवार को नदिया और उत्तर 24 परगना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश (7–20 सेमी) की चेतावनी जारी की गई है।

कोलकाता शहर में बारिश का दौर जारी है और इसके साथ ही तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई 37.3 मिमी बारिश ने मौसम को ठंडा तो किया है, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया। कोलकाता का तापमान अधिकतम तापमान: 31.6°C यह सामान्य से 0.9°C कम है, न्यूनतम तापमान: 26.1°C। यह सामान्य से 0.4°C कम है। अधिकतम आर्द्रता (RH): 97%, न्यूनतम आर्द्रता (RH): 72% रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post