अधिवक्ता नीरज सिंह बने श्रीरामपुर सांगठनिक जिला बीजेपी के सचिव


कोलकाता: श्रीरामपुर सांगठनिक जिला, बीजेपी के अध्यक्ष श्री सुमन घोष द्वारा नीरज सिंह को जिला सचिव मनोनीत किया गया. जिस पर जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताकर उन्हें जिम्मेदारी दी है. वह उसे कार्यकर्ताओं के सहयोग और जिला अध्यक्ष के योग्य मार्गदर्शन में पूरी ईमानदारी से निभाने को अग्रसर होंगे.

भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने नीरज सिंह को जिला सचिव बनने पर बधाई दी. यहां के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. नीरज सिंह ने कहा- हमलोग पश्चिम बंगाल में बिहार की तर्ज पर ही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी कर रहे हैं, ताकि वोटर लिस्ट से फर्जी वोटर निकाले जा सकें. पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में चुनाव हैं. हम चाहते है यहाँ सही तरीक़े से पुनरीक्षण का कार्य हो, जिससे बंगलादेशी, रोहिंग्या और फ़र्ज़ी वोटरों का बाहर का रास्ता दिखाया जा सके.

नीरज सिंह ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित करना है. "राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय और स्वयं अंतिम" के सिद्धांत पर चलते हुए, मैं इस विश्वास और जिम्मेदारी को निरंतर निभाने का प्रयास करूंगा. अधिवक्ता नीरज सिंह भाजपा के विश्वासी नेताओं में जाने जाते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post