दक्षिण बंगाल में गरमी से राहत, जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर


कोलकाता: कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक गिरावट की संभावना जताई है। सोमवार और मंगलवार को कोलकाता समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस बीच, उत्तर बंगाल के कई जिलों में अति भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इन जिलों के लिए विशेष सतर्कता जारी की गई है।

इसके अलावा उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में गुरुवार तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी है।

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में मंगलवार को अति भारी बारिश होने की आशंका है। इन जिलों में 12 से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा हो सकती है। साथ ही, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दार्जिलिंग सहित अन्य जिलों में भी छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों में उत्तर और दक्षिण दोनों बंगाल के जिलों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है। उसके बाद तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि रविवार को यह पांच डिग्री गिरकर 31.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से करीब चार डिग्री कम है। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दक्षिण बंगाल को जहां झमाझम बारिश से राहत मिली है, वहीं उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post