बंगाल में फिर कोरोना की दस्तक, एक किशोरी और युवक संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट-2 ब्लॉक में एक किशोरी और युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।

डायमंड हार्बर स्वास्थ्य जिले से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले जिले के विभिन्न ब्लॉकों में नियमित जांच के तहत आम नागरिकों के नमूने एकत्र किए गए थे। मगराहाट-2 ब्लॉक के जिन दो लोगों के सैंपल लिए गए थे, उनमें कोविड-19 संक्रमण पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "फिलहाल दोनों संक्रमित व्यक्ति अपने घर पर ही हैं और उनकी स्थिति सामान्य है। हम लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र को भी अलर्ट पर रखा गया है।"

कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों को संक्रमण से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि डरने की कोई बात नहीं है।

उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट के कारण मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम जैसे राज्यों में भी नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। अब बंगाल में भी कोरोना के मामले मिलने से प्रशासन सजग हो गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में स्थिति चिंताजनक नहीं है, फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है। मास्क का उपयोग, हाथों की सफाई और सामाजिक दूरी जैसे उपायों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post