कोलकाता: भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे बंगालवासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में कलबैशाखी तूफ़ान और तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है।
पिछले कई दिनों से दक्षिण बंगाल के जिलों में शाम होते ही बेमौसम बारिश हो रही है, लेकिन दिन में लू और तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में लोग लगातार पूछ रहे थे—आख़िर राहत कब मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इन जिलों में गरज के साथ बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को भी कोलकाता सहित कई जिलों में तूफ़ान और बारिश की संभावना बनी हुई है।
बुधवार और गुरुवार को पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में लू चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बांकुड़ा, पूर्व-पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में उमस और गर्मी बनी रहेगी। हालांकि बुधवार और गुरुवार को भी बिखरी हुई बारिश की संभावना है, लेकिन इससे तापमान में खास फर्क नहीं पड़ेगा।
उत्तर बंगाल के सभी जिलों में भी बारिश और तेज़ हवाओं का अनुमान है। दार्जिलिंग से लेकर मालदा तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य से पांच दिन पहले, यानी 13 मई को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में दस्तक दे दी है। दक्षिण बंगाल की ओर भी मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना बढ़ गई है।
Post a Comment