अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के बीडीओ एवं एकाउंटेंट 1,50000 रूपए के साथ रंगे हाथ धराया

 


भ्रष्टाचार के विरूद्ध विशेष निगरानी इकाई की कार्यवाई 

 पटना/अररिया:   विशेष निगरानी इकाई,पटना ने  दिनांक-20.05.2025,मंगलवार को वि०नि०३० थाना कांड संख्या-08/25 के तहत  रितम कुमार चौहान, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आदित्य कुमार, एकाउन्टेंट, प्रखंड-रानीगंज, जिला-अररिया को र 1,50,000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।परिवादी  कलानंद सिंह, पिता-उदयानंद सिंह, ग्राम नरकी थाना पहुंसरा, जिला-अररिया द्वारा विशेष निगरानी इकाई में दिनांक 19.05.2025 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी  रितम कुमार चौहान, BDO रानीगंज प्रखंड, अररिया ने बिल भुगतान के लिए आदित्य प्रियदर्शी, एकाउन्टेंट के माध्यम से रु० 150000/- रिश्वत की मांग की जा रही है।विशेष निगरानी इकाई द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी  रितम कुमार चौहान BDO रानीगंज प्रखंड, एवं आदित्य प्रियदर्शी (द्वारा बोला गया कि जब तक 1,50,000/- रू० नहीं दीजिएगा तब तक आगे का कोई भुगतान नहीं होगा) का प्रमाण पाया गया। शिकायत के बाद  बिन्देश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, विशेष निगरानी इकाई, पटना के नेतृत्व में एक टीम/धावा दल का गठन कर  रितम कुमार चौहान, BDO रानीगंज प्रखंड, अररिया ने बिल भुगतान के लिए आदित्य प्रियदर्शी, एकाउन्टेंट के माध्यम से रु० 150000/- घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत इस सम्बन्ध में अग्रतर कानुनी कारवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post