आईपीएल 2025 : पहले मैच मे आरसीबी का जलवा, केकेआर को हराया


KKR vs RCB IPL 2025 Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज किया है. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने पहले कप्तानी में अपना चतुर दिमाग दिखाया और फिर बल्ले से 16 गेंद में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. 

केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे. बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए. विराट कोहली 36 गेंद में 59 रनों पर नाबाद लौटे. इसके साथ ही आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना बदला ले लिया. 

दरअसल, 18 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था. 2008 में केकेआर ने आरसीबी को हराया था. अब 2025 में आरसीबी ने बदला लिया. 

इससे पहले, आईपीएल के 18वें सीजन का रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो चुका है. शाहरुख खान की धमाकेदार एंट्री हुई. शाहरुख को देखते ही स्टेडियम में किंग खान के नाम का नामा गूंजने लगा. दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल और करण औजला परफॉर्म करने वाले हैं.इसके बाद मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने होंगी.

आईपीएल 2025 के पहले मैच में टॉस का सिक्का आरसीबी के पक्ष में गिरा. टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पिच हार्ड दिख रही है. वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह बोर्ड पर स्कोर लगाकर मैच जीतने की कोशिश करेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post