केवल परिवार की चिंता करने वाले कर रहे जातिवाद और परिवारवाद की राजनीतिः योगी


अयोध्याः  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़ा प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिवाद-परिवारवाद की राजनीति वे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने केवल परिवार की चिंता की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों ने जनता-जनार्दन, दलित-वंचित, पिछड़ी जाति के व्यक्तियों का उत्थान नहीं किया।

आदित्यनाथ की जनसभा के कुछ घंटे पहले ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि भाजपा राज में पक्षपात की उलटी गणित : जो पीडीए समाज संख्या में 90 प्रतिशत हैं, अयोध्या में प्रशासनिक नियुक्तियों में उस पीडीए समाज की हिस्सेदारी केवल 20 प्रतिशत के करीब है। इसी पोस्ट में उन्होंने कहा, जिनकी संख्या 10 प्रतिशत है उन प्रभुत्ववादियों की प्रशासनिक पदों पर 80 प्रतिशत नियुक्तियां की गई हैं। और कुछ नहीं कहना है। सपा के पीडीए का आशय पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग से है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पलटवार करते कहा, जातिवाद-परिवारवाद की राजनीति वे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने केवल परिवार की चिंता की। जनता-जनार्दन, दलित-वंचित, पिछड़ी जाति के व्यक्तियों का उत्थान नहीं किया।

आदित्यनाथ ने महाकुंभ का हवाला देकर जातिवाद पर प्रहार किया और कहा कि महाकुंभ का एक ही संदेश- एकता से ही अखंड रहेगा यह देश, लेकिन जातिवाद-परिवारवाद एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती होने के साथ विकास की राह में बाधा है। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र के डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि जो संपत्ति व संतति के चक्कर में पड़े, वह समाजवादी नहीं, लेकिन आज के समाजवादी संपत्ति के चक्कर में ही पड़े हैं।

एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभा में कहा, समाजवादी पार्टी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व अन्य महापुरुषों का विरोध करती है, लेकिन माफिया से प्यार करती है। आदित्यनाथ ने कहा यह लोग माफिया के मरने पर आंसू बहाते हैं और मर्शिया पढ़ने जाते हैं। उन्होंने देख सपाई, बिटिया घबराई नारा देकर कहा कि दलित बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाला मोईद खान सपा का हीरो होता है। उन्होंने कहा कि बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करना ही सपा का वास्तविक चरित्र है। उन्होंने अयोध्या जिले में पिछले वर्ष एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला उठाते हुए आरोपी मोईद खान का जिक्र किया।

आदित्यनाथ ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा, दुर्भाग्य से अयोध्या से सपा के सांसद मोईद खान को सिर पर ढोते हैं। उसकी पैरवी करते हैं, फोटो खिंचवाने में उन्हें गौरव महसूस होता है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि मोईद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना है। इसे सिर आंखों पर बैठाने वाले लोग बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। पिछले वर्ष हुए उपचुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हाल में हुए उपचुनाव में नौ में से सात पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। मिल्कीपुर को रिकॉर्ड तोड़ना है और राष्ट्रवादियों को चुनाव जिताना है।

आदित्यनाथ ने कहा कि सिर्फ 10 दिन में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया। उन्होंने कहा कि 45 करोड़ से अधिक आबादी वाले देश सिर्फ भारत और चीन हैं, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आदित्यनाथ ने कहा कि लोग बगैर भेदभाव के संगम में स्नान कर रहे हैं। आदित्यनाथ ने कहा, सपा का झंडा अपराधियों व माफिया को बचाने के लिए था। इनकी सहानुभूति कभी गरीब, कमजोर के प्रति नहीं होती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महाकुंभ के बारे में रोज दुष्प्रचार कर भारत की आस्था से खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को जब प्रभु रामलला अयोध्या में विराजमान हुए, तब भी समाजवादी पार्टी ने विरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही समाजवादी पार्टी है जिसके हाथ कारसेवकों के खून से सने हैं, इन लोगों ने कारसेवकों के खून से सरयू मैया को लाल किया था।

आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर, हवाई अड्डा का नाम वाल्मीकि जी के नाम पर रखने, प्रयागराज महाकुंभ, संत रविदास की जन्मभूमि सीर गोवर्धन, महर्षि वाल्मीकि की साधना स्थली लालापुर, संत तुलसीदास के राजापुर, लखनऊ के बिजली पासी के किले के सुंदरीकरण, बहराइच में महाराज सुहेलदेव के विजय स्मारक को भव्य रूप देने, पीएसी की तीन महिला बटालियन वीरांगना उदा देवी, झलकारी बाई व अवंती बाई के नाम पर गठन की कार्रवाई को आगे बढ़ाने का सपा ने विरोध किया।

उन्होंने कहा,  सपा ने दंगाइयों की काल यूपीपीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त कर दिया था। सपा ने कन्नौज के मेडिकल कॉलेज के नाम से बाबा साहेब का नाम हटा दिया, लेकिन हमारी सरकार ने फिर से उसका नाम बाबा साहेब के नाम पर रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारगंज का कृषि विश्वविद्यालय आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर है। इसका उन्नयन किसी से छिपा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हैरिंग्टनगंज का नाम भी स्वामी वामदेव व विष्णु नगर के नाम पर होना चाहिए। उन्होंने कहा, “सपाई भले ही गुलामी की मानसिकता को लेकर चलें, लेकिन हम राम-कृष्ण, बाबा विश्वनाथ व सरयू मैया पर विश्वास करने वाले लोग हैं। आज दुनिया वाले अयोध्या के लोगों को गले लगाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के कारण यह सम्मान प्राप्त हो रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post