सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार


पूर्णिया: प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय समाचार चैनलों पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पूर्णिया पुलिस ने मामले में आरोपी महेश पाण्डेय को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पहले कुछ पूर्व सांसदों और विधायकों के यहाँ काम करता था। कुछ दिन पहले वह यूएई गया था, जहाँ उसकी साली रहती है। वहाँ से एक सिम लेकर भारत आने के बाद उसने उस नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर सांसद पप्पू यादव की मीडिया में दी गई प्रतिक्रिया के बाद आरोपी ने गूगल से उनका नंबर निकाला और यूएई के व्हाट्सएप अकाउंट से धमकी भरा संदेश भेजा।

पूर्णिया एसपी ने बताया कि इसके बहुत लोगों से संबंध हैं।उसमें राजनीतिक भी हैं और गैंग के लोगों से भी हैं। इसने कई बड़े-बड़े जगहों पर काम किया है। पुलिस ने आरोपी से धमकी देने में प्रयुक्त यूएई का सिम, मोबाइल फोन और उसकी पत्नी का मोबाइल व सिम बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post