कोलकाता: आरजी कर मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी नहीं फैलाने का अनुरोध किया है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि वहां न्यायिक मजिस्ट्रेट और तीन डॉक्टरों की मौजूदगी में मृत डॉक्टर का पोस्टमार्टम किया गया. उन्होंने शव परीक्षण से प्राप्त तीन तथ्यों का भी उल्लेख किया. इसके बाद उन्होंने अफवाह नहीं फैलाने का अनुरोध किया.
उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना की शुरुआत से ही दोषियों को सजा देने की मांग कर रही हैं. ममता दोषियों को कड़ी सजा और फांसी की मांग को लेकर सड़क पर उतर चुकी हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है.
हालांकि, इस दौरान आर.जी. कर घटना से जुड़े कई तथ्य सामने आए हैं. पुलिस के अनुसार अफवाहें कई स्रोतों में फैलाई गई हैं. इससे पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गलत जानकारी नहीं फैलाने की अपील की थी.
Post a Comment