प्रधानमंत्री मोदी का पटना में रोड शो आज


पटना: राजधानी पटना में रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो होगा. शाम पांच बजे से शुरू होने वाले इस रोड शो का मार्ग दो किमी लंबा है. लगभग दो घंटे में यह दूरी तय होगी. भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर यह रोड शो उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड और फिर उद्योग भवन पहुंचेगा, जहां यह समाप्त होगा. रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

रोड शो को लेकर प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर 03 बजे पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वे राजभवन में विश्राम करेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. प्रशासन की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है.

प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. एग्जीबिशन रोड से उद्योग भवन तक का इलाका छावनी में तब्दील है. रोड शो वाले रूट में आने वाली ऊंची इमारतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती और रूट पर बैरिकेडिंग की गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post