कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी


रांची: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है. ईडी की एक टीम अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. जमीन कब्जा और अवैध बालू कारोबार से जुड़े एक मामले में जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है.

ईडी ने मंगलवार को विधायक के पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत 17 ठिकानों पर छानबीन की थी. ईडी ने अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव समेत अन्य संदिग्धों के मोबाइल व दूसरे डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं. ईडी के मुताबिक, कई कागजातों से जमीन पर अवैध तरीके से कब्जे और अवैध तरीके से अर्जित पैसे के निवेश के प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं. इन सभी दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जा रही है. ईडी ने सभी से उनकी आय, चल-अचल संपत्ति का पूरा विवरण हलफनामा के जरिए मांगा है.

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी ईडी ने साल 2023 में मांगी थी. अप्रैल 2023 में हजारीबाग पुलिस ने अंबा प्रसाद पर केरेडारी, बड़कागांव व कटकमदाग थाने में दर्ज केस की जानकारी ईडी को दी थी. केरेडारी में अंबा प्रसाद को केस संख्या 37/18 में आरोपित बनाया गया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post