पश्चिम मेदिनीपुर: लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल सांसद देव ने शनिवार शाम को अचानक घाटाल की तीन सरकारी समितियों से इस्तीफा दे दिया. देव ने पहले ही अपना इस्तीफा पश्चिम मेदिनीपुर के जिला मजिस्ट्रेट को भेज दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, सांसद ने घाटाल जिला अस्पताल रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष, घाटाल रवीन्द्र शत वार्षिकी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और बीरसिंह विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अचानक इतना बड़ा फैसला क्यों लिया, इसको लेकर भी अटकलें तेज हो रही हैं.
पिछले दिनों देव ने संकेत दिया था कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं फिर भी, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा था कि देव को घाटाल लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. उसके बाद, देव ने भी कहा कि वह लड़ने के लिए तैयार हैं.
इसके बाद लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले देव के घाटाल की कई सरकारी समितियों से इस्तीफा देने के फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल है.
Post a Comment