झारखंड : आज होगा फ्लोर टेस्ट चंपई सोरेन का


सभी 38 विधायक हैदराबाद से लौट आए

युवा शक्ति डिजिटल डेस्क
रांची : झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार सोमवार को विश्वासमत हासिल करेगी. इधर, रविवार की रात ही सत्ता पक्ष के सभी 38 विधायक हैदराबाद से लौट आए. सत्ता पक्ष के विधायक दो फरवरी को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो गये थे, लेकिन मौसम खराब के कारण उड़ान रद्द हो जाने की वजह से उन्हें वापस एयरपोर्ट से लौटना पड़ा. तीन फरवरी को वे हैदराबाद के लिए रवाना हुए.

पिछले दो दिनों से सभी विधायक हैदराबाद के लियोनी रिसॉर्ट में ठहरे थे. राजधानी रांची पहुंचने के बाद सभी विधायकों को सर्किट हाउस लाया गया. विधायकों की रात सर्किट हाउस में ही गुजरी. इसके बाद विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा लाया जायेगा. 

प्रशासन की ओर से सर्किट हाउस से विधानसभा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इधर, दो दिनों के विशेष सत्र में पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. उसके बाद सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव रखा जायेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post