सुपरस्टार थलापति विजय की राजनीति में एंट्री, बनाई 'तमिलगा वेट्ट्री कज़गम' पार्टी


सुपरस्टार थलापति विजय एक्टिंग और दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब थलापति विजय ने राजनीति में कदम रखते हुए अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है.

पिछले कुछ दिनों से थलपति विजय की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा चल रही थी. यह भी खबर आई थी कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे. अब राजनीति में कदम रखते हुए थलापति विजय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है. 

उनकी राजनीतिक पार्टी का नाम ‘तमिलगा वेट्ट्री कज़गम’ है. उन्होंने कहा, “हम आज एक राजनीतिक पार्टी ‘तमिलगा वेट्ट्री कज़गम’ पंजीकृत कर रहे हैं. इस पार्टी का गठन 2026 में राज्य चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हमारा उद्देश्य इन चुनावों में सफल होना और वह बदलाव लाना है, जिसकी लोग उम्मीद करते हैं.

थलपति विजय ने थेरी, मास्टर, बीस्ट, वारिसू, खुशी, लियो जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करके खुद को साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में स्थापित किया. वर्तमान में वह साउथ सिनेमा के प्रमुख अभिनेता हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post