जमीन घोटाला मामले में रांची में ईडी की छापेमारी


रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जमीन घोटाला मामले में मंगलवार सुबह से रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और उनके पूर्व प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से जुड़े करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम अशोकनगर और कोकर में छापेमारी कर रही है. कोकर में ईडी की टीम जमीन कारोबारी रमेश गोप के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. साथ ही, अशोक नगर स्थित एक प्ले स्कूल में छापेमारी की गई है.

उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी हेमंत को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post