आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा अवैध मस्जिद और मदरसा : गिरिराज सिंह


बेगूसराय: केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीमांचल में तेजी से बढ़ रहे अवैध मस्जिद और अवैध मदरसा को लेकर बिहार सरकार से तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाएं. सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि ना धर्म बचेगा और ना ही धन. बिहार में लगभग तीन हजार मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए. धार्मिक ब्रेनवाश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए.

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में अवैध मस्जिद और अवैध मदरसों की बाढ़ आ गई है. बिहार, बांग्लादेश और नेपाल के बॉर्डर से सटा हुआ है. इन बॉर्डर सीमांचल इलाकों में और अधिक कब्जा हो गया है. यह सिर्फ बिहार ही नहीं, देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है।.

पीएफआई बिहार में काफी सक्रिय है, बिहार में मुसलमान की आबादी 18 प्रतिशत है. इस अवैध कब्जे को बंद कर मस्जिदों में विज्ञान की पढ़ाई शुरू होनी चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुरंत कार्रवाई करते हुए इस अवैध मस्जिद और मदरसों को बंद कराएं. वोट के लालच में बहुत हो गया है.

नीतीश कुमार अब बिहार और देश के आंतरिक खतरों पर विचार करें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बिहार के लोगों का धर्म, धन और संस्कृति खतरा में पड़ जाएगा. इसके लिए दोषी होंगे नीतीश कुमार और लालू यादव. नीतीश कुमार तुष्टिकरण की इस निंद्रा से उठें और देश को आंतरिक सुरक्षा के खतरा से सुरक्षित करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post