धर्मवीर कुमार सिंह
कोलकाता: कोलकाता के चिनार पार्क इलाके में एक ट्रक पलटने से कई यात्री घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना तब घटी जब एक तेज रफ्तार बस सिटी सेंटर से चिनार पार्क के तरफ बढ़ रही थी. इस बीच एक ट्रक भी आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा था. तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में कई यात्री बैठे हुए थे, ट्रक गिरने के साथ-साथ यात्री भी सड़क पर गिर गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आकर घटनास्थल का जायजा लिया। आखिर यह घटना किस वजह से हुई है, इसकी जांच चल रही है.
घटनास्थल पर मौजूद राहगीर चंदन जाना ने युवा शक्ति के संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक और बस दोनों आपस में आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उस इलाके में सड़क का काम चल रहा है, जिसकी वजह से वहां पर कई गड्ढे हैं. जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया लेकिन पुलिस और इलाके के लोगों के द्वारा स्थिति को संभाल लिया गया. इस घटना की वजह से कई घंटे ट्रैफिक बाधित रही. उसके बाद स्थिति को संभाल लिया गया, अभी फिलहाल ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रही है.
Post a Comment