हिमांशु, भवानी शेखर, सुप्रिया व सतेंद्र ने प्रस्तुति से मचाया धमाल


- विद्यापति महोत्सव 2023 में जमकर थिरके श्रोता

युवाशक्ति न्यूज 
विद्यापति नगर (समस्तीपुर): विद्यापतिधाम में रविवार की शाम जब मशहूर पार्श्व गायक हिमांशु यादव की सुरीली आवाज का जादू चला तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । मौका था तीन दिवसीय ग्यारहवें विघापति राजकीय महोत्सव में दूसरे दिन रविवार की शाम का। महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या के दौरान पार्श्व गायक हिमांशु यादव जैसे ही विघापतिधाम रेलवे मैदान स्थित मंच पर पहुंचे उपस्थित जनसमूह ने तालियों से इस्तकबाल किया। चर्चित संगीतज्ञ हिमेश रेशमिया के दर्जन भर गानों में अपनी आवाज दे चुके हिमांशु यादव ने अपनी सुरलहरियों से सबसे पहले विद्यापति रचित जय जय भैरवि...की प्रस्तुति देकर आध्यात्मिक आयाम को गति दी।

ऑल इंडिया फ्लूटिन स्टार रह चुके हिमांशु यादव ने उसके बाद सुफियाना गीत छाप तिलक सब छिन लि रै...तू माने या ना माने दिलदारा, मेरे रश्के कमर तूने पहली नज़र से मिलाई मजा आ गया...की प्रस्तुति से सुर, लय और ताल का अद्भुत संगम कर महफिल में मौजूद सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। वहीं अपनी आने वाली फिल्म वीरू के गाने भी सुनाए. प्रसिद्ध लोक गायिका भवानी शेखर ने अपनी प्रस्तुति जेहने किशोरी मोरी, तेहने किशोर हो, राजा दशरथ जी के घरवां आज जनमले ललनवा...शिव नचारी का ले के शिव के मनाइ ब हो...आदि गीतों की प्रस्तुति से महोत्सव में मौजूद लोगों का मन भक्ति व श्रृंगार भाव में डूबने पर विवश कर खूब महफिल लूट लिया। 

महाकवि विद्यापति जी रचित गीतों को अपनी आवाज देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर तालियां बजाने पर विवश कर दिया। छोटी लता के नाम से मशहूर कुमारी सुप्रिया ने अपनी मखमली आवाज का ऐसा जादू चलाया कि श्रोता भक्ति की सरिता में गोते लगाने पर विवश हो उठे। सुप्रिया ने सत्यम शिवम सुंदरम...भंगिया रुसल जाए रे बौरहवा रुसल जाए गौड़ी दौड़ी दौड़ी कहथिन हे मोरा भंगिया रुसल जाए...सहित कई गानों की प्रस्तुति से सुर ,लय और ताल का जबरदस्त समां बांध अंतर्मन को झंकृत कर भाव विभोर कर दिया। 

आकाशवाणी के लोकप्रिय गायक सतेंद्र कुमार संगीत ने अपनी प्रस्तुति बड़ सुख सार पाओल तुअ तीरे, ये पहुना ऐहि मिथिला में रहूं ना...सहित अन्य गानों से महफिल में चार चांद लगा दिया। सतेन्द्र संगीत की सुर लहरियों में आम से लेकर खास लोग देर रात तक ताल से ताल व सुर से सुर मिलाते रहे। संगीत ने लोंगों को रात का अहसास तक नहीं होने दिया। मौके पर एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ मो. नजीब अनवर, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। चर्चित उद्घोषक सुधीर कुमार पाण्डेय ने समां बांधे रखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post