दुर्गा पूजा पर भी मंडरा रहा है इंद्र के कोप का खतरा, नहीं थमेगी बारिश


कोलकाता: महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश दुर्गा पूजा तक थमने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि समुद्र तल पर बने निम्न दाब की वजह से इस बार दुर्गा पूजा के उत्साह में भी बारिश का खलल पड़ सकता है.

विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 39.01 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो सामान्य से अधिक है. सोमवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्से में लगातार बारिश हो रही है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिमपोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. 10 अक्टूबर तक बारिश नहीं थमेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post