साल्टलेक में भीषण सड़क हादसा, दर्जनों घायल


बस और कार के बीच में भीषण टक्कर, बस मौके पर पलटी

धर्मवीर कुमार सिंह
कोलकाता: सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. बस और कार के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में दर्जनों लोग घायल हुए. आज बस और कार के बीच में भीषण टक्कर सुबह करीबन 7:15 बजे के आसपास हुई. वहां मौके पर मौजूद एक राहगीर ने युवा शक्ति संवाददाता धर्मवीर कुमार सिंह को जानकारी देते हुए बताया की बस और कार दोनों ही साल्ट लेक सेक्टर 5 के कॉलेज मोर के पास तेज गति से रास्ता खाली होने की वजह से जा रहे थे तभी बस नियंत्रण खोकर कार वाले को टक्कर मार दी l सुबह में दोनों का रफ्तार इतना तेज था की ब्रेक मारते-मारते बस पलटी मार गया और बस के अंदर पैसेंजर को बुरी तरीके से चोट आई है.


कई लोग घायल हो गए, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस पलटने की वजह से आसपास में बाइक सवार भी गुजर रहे थे. उन लोगों को भी काफी छोटे आई है. साल्ट लेक सेक्टर 5 एक बिजनेस एरिया है वहां पर कॉल सेंटर के अलावा कई बड़े-बड़े ऑफिस मौजूद हैं और कई कॉल सेंटर की गाड़ियां आती-जाती रहती है. साथ ही बस, ऑटो , टैक्सी और अन्य गाड़ियों का आवागमन चलता रहता है. और एरिया काफी कन्जेस्टेड है लेकिन गनीमत रही कि यह घटना छुट्टी के दिन 2 अक्टूबर को हुआ. जब रास्ता पूरा खाली था. इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया नहीं तो कई राहगीरों को भी चोट लग जाती.

Post a Comment

Previous Post Next Post