नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.राष्ट्रपति भवन से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ये नियुक्तियां करते हुए खुशी हो रही है . इसमें कहा गया है कि दोनों पदों पर नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी होंगी जब दास और नल्लू अपने-अपने कार्यभार संभालेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से भाजपा के नेता हैं.
रघुवार दास को गर्वनर नियुक्त किए जाने पर बीजेपी नेता डॉ निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''रघुवर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनने पर बधाई.'' रघुवर दास फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वो 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. झारखंड के गठन के बाद दास अपना कार्यकाल पूरा करने वाला पहले सीएम थे.
दास साल 1995 में जमशेदपुर पूर्व सीट से पहले बार विधायक बने थे. वो झारखंड के डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. वहीं इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव हैं. तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. इस समय राज्य में केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. इसी दिन मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में भी मतों की गिनती होगी.
Post a Comment