संघ प्रमुख डॉ. भागवत बंगाल दौरे पर, आज शाम पहुंचेंगे बेलूर मठ


कोलकाता:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज पश्चिम बंगाल के प्रवास पर पहुंच रहे हैं. वो राजधानी से सटे हावड़ा के मशहूर बेलूर मठ में शाम 5:30 बजे मशहूर पत्रिका स्वस्तिका के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे.

संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि उनका कार्यक्रम बेलूर मठ में निर्धारित है. संभव है केशव भवन में उनसे कुछ विशिष्ट लोगों की मुलाकात हो. संघ प्रमुख के दोपहर तक केशव भवन पहुंचने की संभावना है. वो मशहूर पत्रिका स्वस्तिका की 75 वर्ष पूर्ति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. बेलूर मठ में शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक कार्यक्रम होगा. इस दौरान संघ प्रमुख का संबोधन होगा.

इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. मठ में डॉ. भागवत के स्वागत की तैयारियां पूरी हो गई हैं. सुरक्षा की भी चाक-चौबंद बंद व्यवस्था की गई है. उल्लेखनीय है कि संघ प्रमुख के हाल के दौरों से पश्चिम बंगाल में शाखा संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ी है. स्वयंसेवकों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post