IND vs AFG Dream 11: भारत-अफगानिस्तान मुकाबला आज, मैच के लिए ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम


World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 9वां मैच आज (11 अक्टूबर) भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. आज का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. अफगानिस्तान का लक्ष्य धर्मशाला में बांग्लादेश से मिली करारी हार से उबरना होगा. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक कुल तीन मैच खेले हैं. भारत ने तीन वनडे मैचों में से दो में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच टाई रहा है. दोनों पक्षों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में हुआ था.

भारत बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 टीम 

विकेटकीपर: केएल राहुल, रहमानुल्लाह गुरबाज 
बल्लेबाज: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इब्राहिम जादरान, रोहित शर्मा 
ऑलराउंडर: आर अश्विन,राशिद खान 
गेंदबाज: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज 
कप्तान: विराट कोहली 
उपकप्तान: राशिद खान

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

अरुण जेटली स्टेडियम में पिचों को काली मिट्टी से तैयार किया गया है. इसका मतलब यहां अधिक उछाल देखने को मिल सकता है, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है, ऐसे में गेंद बल्ले पर बेहतर तरीके से आएगी. इससे पहले यहां दक्षिण अफ्रीका ने 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 428 रन बनाकर वनडे विश्व कप में बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post