Gorakhpur News:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार दोपहर गोरखपुर दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रामों में हिस्सा लेंगे। बुधवार को सीएम सबसे पहले गीता वाटिका में आयोजित हनुमान प्रसाद पोद्दार की 131 वीं जयंती कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे पहुंचेगे.
इसके बाद शाम 5:30 बजे हॉकी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शरीक होंगे. सात अक्तूबर को धीरज सिंह हरीश का आकस्मिक निधन हो गया था. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
हनुमान प्रसाद पोद्दार का जन्म शनिवार, 17 दिसंबर, 1890 को राजस्थान के रतनगढ़ में हुआ था. उनके पिता का नाम भीमराज तथा माता का नाम रिखीबाई था. बाल्यावस्था में ही बालक हनुमान की माता रिखीबाई कभी न पूर्ण होने वाली कमी देकर चली गईं.
उसके पश्चात दादी मां रामकौर देवी ने ही बालक का पालन-पोषण किया. दादी रामकौर देवी के सान्निध्य में बालक को भारतीय परंपरा और संस्कृति विरासत में मिली थीं, जिसकी उन्होंने अपने लेखन के माध्यम से आजीवन सेवा की.
Post a Comment