धूपगुड़ी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी (Dhupgudi) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की. चुनाव आयोग के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने 4,000 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तापसी रॉय को हराया है. वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय रहे.
चुनाव की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह आठ बजे प्रारंभ हो गई थी. इस उपचुनाव में 78 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ज्ञात हो कि इस साल की शुरुआत में भाजपा विधायक बिष्णु पद रॉय के निधन हो गया था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.
Post a Comment