शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार के प्रतिमूर्ति थे राम निहोरा बाबू: वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

 

- विराट व्यक्तित्व के धनी थे राम निहोरा बाबू: ई. शैलेन्द्र मंडल
- राम निहोरा बाबू के प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 
- उत्कृष्ट कार्य करने वालो को मिला राम निहोरा बाबू समाज रत्न सम्मान 

हिमांशु शेखर, युवाशक्ति न्यूज
 
बढ़ौना, विद्यापतिनगर (समस्तीपुर): जीवन पर्यंत शिक्षा और संस्कार को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए समर्पित रहने वाले जाने-माने शिक्षाविद स्व. राम निहोरा बाबू के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव बढ़ौना में श्रद्धांजलि एवं राम निहोरा बाबू समाज रत्न सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अनेक महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित हुए। मंत्रीजी ने स्व. राय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शिक्षाविद राम निहोरा राय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार के प्रतिमूर्ति थे। जीवन पर्यंत अध्ययन और अध्यापन के माध्यम से उन्होंने कई पीढ़ियों को साक्षर करने के साथ-साथ इस योग्य बनाया कि वे समाज में सर उठा कर चल सकें। 


श्री चौधरी ने कहा कि राम निहोरा बाबू शिक्षा के लिए तो समर्पित थे ही साथ ही साथ सेवानिवृति के बाद भी सामाजिक कार्यों में विशेष अभिरुचि रखते थे। उनके जीवन का एक ही मिशन था सर्वसाक्षर समाज जो अपनी बात कहने का दम-खम रखे। 

प्रथम पुण्यतिथि पर राम निहोरा बाबू समाज रत्न सम्मान से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को माननीय मंत्री के कर कमलों द्वारा मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में बिहार जदयू के प्रदेश महासचिव ई.शैलेन्द्र मंडल ने भी राम निहोरा बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राम निहोरा बाबू का व्यक्तित्व विराट था। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया। सेवानिवृति के बाद भी शिक्षादान देकर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाते रहे। 


श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों ने माननीय मंत्री विजय कुमार चौधरी से उच्च माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के मेन गेट के सामने, सड़क के बाद खाली पड़े तिकोणा भूमि में राम निहोरा बाबू की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए भूमि की स्वीकृति की मांग की। 

कार्यक्रम में मैथिली के सुप्रसिद्ध गायक सुरेश पंकज, नीरज कुमार चौधरी, प्रेम कुमार पासवान ,श्रेया राज एवं भवानी शेखर के भजनों की प्रस्तुति ने लोगों को भावविभोर कर दिया। 

स्व. राम निहोरा राय जी के पुत्र एवं युवाशक्ति राष्ट्रीय दैनिक के प्रधान संपादक सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री शेखर ने कहा कि परिवार हो, समाज हो या कि देश हो मूलभूत जरूरतें एक सी रहती हैं। एक सभ्य और सुसंगत समाज का लक्ष्य रोटी, कपड़ा, मकान की न्यूनतम सुविधाओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी पाना भी है। बाबूजी ने युवाओं में इस चेतना का बीज बोया।



श्री शेखर ने यह भी कहा कि आज बिहार जिस संकट के सम्मुखीन है उसके मूल में नागरिक चेतना का अभाव है बिहार में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। यहां की प्रतिभा देश-विदेश में सम्मानित है। मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण बिहार के युवाओं की पहचान है। जरूरत उनको मार्गदर्शन की है। 

श्री शेखर ने आगे कहा कि युवाशक्ति आगामी दिनों में समाज निर्माण की भूमिका के साथ आगे आना चाहता है। गांव में जो औद्योगिक संभावनाएं हैं उनका समुचित दोहन और युवाओं के बड़े हिस्से को उसका प्रबंधन देकर युवाशक्ति एक नया भारत बनाने की मुहिम का अगुआ बनना चाहता है। 

युवा, महिलाएं, बच्चे जो उद्यमिता का हौसला रखते हैं युवाशक्ति उनके इरादों का संरक्षक है। आर्थिक सहयोग से लेकर बौद्धिक मार्गदर्शन तक युवाशक्ति की अनुभवी और दक्ष टीम करेगी। आगामी दिनो में युवाशक्ति युवाओं के साथ साझा उद्योग का विस्तार करेगा। 

कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मोहिउद्दीन नगर के प्रखंड प्रमुख जवाहर लाल राय, जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, बढ़ौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुणाल कुमार, स्व।राय की धर्मपत्नी सुशीला देवी, बहन लीला देवी, रेणु देवी, पुत्र हिमांशु शेखर, शीतांशु शेखर, पुत्री अनीता कुमारी, संगीता कुमारी, शिक्षिका रंजीता कुमारी, शैलेश कुमार, प्रिंस राज, पूर्व जिला पार्षद भागवत प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पार्षद अनिता कुमारी, पूर्व जिला पार्षद वालेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया नंद किशोर राय, सुर्यदेव राय, संजीव कुमार बेनी, वरिष्ठ पत्रकार चांद मुसाफिर, अभिनेता अमिय कश्यप, शिक्षाविद मनोहर सिंह, प्रो0 प्रवीन कुमार झा प्रेम, नंद किशोर सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बेतिया राजीव कुमार, चंद्र भूषण राय, अर्जुन राय, प्रो0 भूपेंद्र नारायण सिंह ‘भूप’,  प्रो0 गौतम त्रिवेदी, सेवानिवृत शिक्षक नंद कुमार कुँवर, हरिवंश नारायण राय, राम उद्देश्य राय, चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, चंद्रधारी महतो, शिवानंद कुंवर, अशोक कुमार, कौशल राय, अखिलेश कुमार, से0नि0 पुलिस पदाधिकारी राज कुमार पटेल ,चंचल कुमार, रजनीकांत चौधरी(आप्त सचिव ,वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्यमंत्री), प्रो0 हरि नारायण सिंह हरि, सुजीत भगत, शिक्षक सुशील कुमार झा, सुनील कुमार सिंह, संगीता कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के प्रधानाध्यापक राम बालक राम, मनोज कुमार, विद्यापति कार्यी, सुधीर कुमार कापर,जदयू नेता संजय कुमार, मनोज कुमार मणि, सुशील कुमार शर्मा,नीलमणि झा, शशि कुमार, भोला प्रसाद सुमन, रंजीत कुमार राय,नीतीश कुमार, आनंद कुमार माधव, राम मोहन राय, रमन कुमार, राजीव कुंवर,संजीत कुमार सिंह, शशि शेखर राय, शंकर साह, डा। सिकंदर साह, अनिल चौधरी, उमेश कुमार राय, विजय कुमार राय, चंद्र भूषण राय, शत्रुघ्न राय, सुरेन्द्र राय, महेन्द्र कुमार राय, सीए शशिकांत कुमार, नीलू कुमारी, पौत्र प्रत्युष शेखर एवं प्रतीक शेखर सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post