Jharkhand News: कर्मा पर्व पर बालू लेने आई 9 बच्चियां तालाब में डूबी, 4 की मौत


गिरिडीह: कर्मा पूजा के लिए बालू लाने गई 9 बच्चियां तालाब में डूब गईं, जिसमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई.  घटना मंगलवार सुबह झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह की है. सभी बच्चियां हंडाडीह गांव में आहार मिट्टी लेने गई थी. पूजा की तैयारी के लिए 9 बच्चियां तालाब गई थी. उन्हें नहाकर तालाब से बालू निकालना था लेकिन वो सभी गहरे पानी में चली गईं. जिसमें से चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बाकी 5 को किसी तरह बचाया गया. उन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची गहरे पानी में चली गयी और अपनी सहेलियों से मदद के लिए चिल्लाने लगी. उसे बचाने एक के बाद एक गई और सभी डूबती चली गई.

पूरे इलाके में मातम

घटना के बाद पूरे इलाके में मातम है. गिरिडीह सदर अस्पताल में डीएसपी संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. करम पूजा के लिए बालू इकट्ठा करना और पूजा में इस्तेमाल के लिए जावा उगाया जाता है. इसका इस्तेमाल पूजा में किया जाता है. राज्य भर में करम पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. बच्चियां भाई के यह पूजा करती हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post