Bengal Teachers Recruitment Scam: शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे अभिषेक


कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले (Bengal Teachers Recruitment Scam) में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Abbhishek Banerjee) आज सीजीओ काम्पलेक्स स्थित केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में हाजिर हुए. ईडी अधिकारी अभिषेक से शिक्षक भर्ती मामले में पूछताछ कर रही है. आज शाम दिल्ली में INDIA  गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक होनी है. अभिषेक बनर्जी भी इस गठबंधन के सदस्य है. 

ईडी ने उन्हें दो दिन पहले ही नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले में अभिषेक को जांच में सहयोग करने को कहा था और मौखिक तौर पर यह भी निर्देश दिया था कि बनर्जी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक जिस कंपनी के निदेशक हैं उसी कंपनी में कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र काम करते थे. वह फिलहाल नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद हैं. उनसे पूछताछ में पता चला कि वह जिस कंपनी के लिए काम करते थे उसी के जरिए शिक्षक नियुक्ति के एवज में वसूले गए करोड़ों रुपये को डायवर्ट किया गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post