UP News: रविवार को भी खुलेंगे UP के स्कूल, बच्चों के लिए बनेंगे मिड-डे-मिल


लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में 'हर घर तिरंगा' व 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के तहत उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया गया है. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 9 अगस्त से 15 अगस्त तक खुले रहेंगे.

रविवार 13 अगस्त को भी राज्य के सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसे देखते हुए रविवार को भी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है.

इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी किए है. ताकि कार्यक्रम को सही तरीके से पूरा किया जा सके. बताया जा रहा है कि रविवार 13 अगस्त को स्कूल खुलने पर बच्चों के लिए मिड डे मील भी बनाया जाएगा, ताकि बच्चों को भोजन करने में परेशानी न हो.

रविवार को स्कूल खोलने के संबंध में आदेश जारी करते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया, हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 9 से 15 अगस्त तक स्कूलों में विशेष आयोजन किया जाएगा. ऐसे में स्कूलों को रविवार के दिन भी खोलने के निर्देश दिए गए है.
 

Post a Comment

Previous Post Next Post