Asia Cup के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, देखें पूरी टीम


Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने आज (सोमवार) को भारत की एशिया कप 2023 टीम की घोषणा की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम में टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. 

इस टीम इंडिया में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है. जबकि युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का पत्ता कट गया है.

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. तिलक वर्मा को 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है तो संजू बतौर रिजर्व खिलाड़ी श्रीलंका जाएंगे. चोट से उबरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारत की वनडे टीम में चुना गया है. 

इन दोनों खिलाड़ियों ने चोट से उबरने के बाद कोई मैच नहीं खेला है. टीम में रिंकू सिंह को शामिल किए जाने की संभावना थी लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह दी गई है. टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे तो केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा.

युजवेंद्र चहल को एक बार फिर ने निराशा हाथ लगी है. टीम में स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जा रहे हैं. ऐसे में चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा जरूरत पड़ी तो तिलक वर्मा में गेंदबाजी में अपना हाथ आजमा सकते हैं. 

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के आने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप एक बार फिर से सबसे मजबूत टीमों में से एक हो गई है. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से चोट की वजह से मैदान से दूर थे लेकिन चयन से पहले दोनों खिलाड़ी फिट होकर एशिया कप में खेलने के लिए तैयार हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा.

5 सिंतबर को हो सकता है वर्ल्डकप की टीम का ऐलान

रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 वनडे वर्ल्डकप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 4 सितंबर को दूसरे एशिया कप मैच के बाद किया जा सकता है. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को है, जबकि दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के साथ होगा. 

एशिया कप 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल की मेजबानी के साथ शुरू होगा. ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में आगे बढ़ेंगी. सुपर 4 में नंबर 1 और 2 पर रहने वाली टीमें 17 सितंबर को कोलंबो में खिताब के लिए आमने सामने होंगी. 

Post a Comment

Previous Post Next Post