संसद भवन में होगी ''गदर 2'' की स्पेशल स्क्रीनिंग


सनी देओल की ''गदर 2'' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं. 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यह 2001 में आई फिल्म ''गदर एक प्रेम कथा'' का सीक्वल है.

इस बीच संसद भवन की नई बिल्डिंग में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. यह फिल्म संसद भवन के सदस्यों के लिए आज 25 अगस्त से तीन दिनों तक दिखाई जाएगी. इस फिल्म के रोजाना 5 शो दिखाए जाएंगे. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संसद भवन में ''गदर 2'' की स्क्रीनिंग में शामिल होने की संभावना है.

फिल्म ''गदर 2'' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म ने भारत में 410 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने दुनिया भर में 522 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. कमाई के मामले में फिल्म ने पहले दिन ''दंगल'' और ''केजीएफ'' का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post