संबित पात्रा ने कहा कि विपक्षी दलों के बीच की इस 'म्यूजिकल चेयर' को किसी स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है. इस तरह की विपक्षी बैठकें हमारे लिए नई नहीं हैं, चाहे वह 2014 हो या 2019, यह 'घमंडिया गठबंधन' एक बार फिर से बना और यह एक और शुरुआती प्रयास है.
उन्होंने कहा कि हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पर काम कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है. कांग्रेस हर कोशिश कर चुकी है अपनी मिसाइल लॉन्च करने के लिए, लेकिन वे असफल रहे. इस देश की जनता अच्छी तरह से जानती है कि किसकी गाड़ी जमीन पर उतरेगी और किसकी मिसाइल लॉन्च ही नहीं हो पाएगी. मिशन 3 भी हम जीतेंगे.
Post a Comment