श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन रुद्राभिषेक करा सकेंगे श्रद्धालु, सफल रहा ट्रायल


वाराणसी: सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के चलते श्रद्धालु सोमवार को रुद्राभिषेक नहीं करा पाते थे. इससे बाबा के भक्तों को निराशा हाथ लगती थी. श्रद्धालुओं की इस मांग को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अब सावन के सोमवार के दिन ऑनलाइन रुद्राभिषेक कराने की व्यवस्था शुरू की है. बीते सोमवार को इसका ट्रायल किया गया, जिसमें तीन चार टिकट काटकर एक साथ इसमें रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई। यह ट्रायल सफल रहा.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रुद्राभिषेक कराने की व्यवस्था मंदिर में पहले से ही है. इसका पूर्व में ही 700 का टिकट निर्धारित है. पहले यह व्यवस्था सावन के सोमवार के दिन लागू नहीं होती थी, लेकिन इसको फिर से शुरू किया गया है, ताकि सोमवार के दिन श्रद्धालु घर बैठे ही ऑनलाइन रुद्राभिषेक, ज्योतिर्लिंग का दर्शन और स्वर्ण शिखर का दर्शन कर सकें. इसके लिए मंदिर की वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अगले सोमवार को यह और भी भव्य रूप से किया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post