रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन परिसर में आग लगने से दहशत


कोलकाता: कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो रेल के एक स्टेशन परिसर में बुधवार सुबह-सुबह आग और धुंआ फैलने से यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया. मध्य कोलकाता के रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन की दूसरी मंजिल पर स्थित रिजर्वेशन ऑफिस में धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलने लगी थीं जिसकी वजह से मेट्रो पकड़ने आए यात्रियों के साथ ही दफ्तर के कर्मचारी भी दहशत में आ गए. तुरंत अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.

मेट्रो रेल प्रबंधन की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि मेट्रो ऑफिस के ऊपर मौजूद कूलिंग टावर से आग की लपटें निकल रही थी जिसके बाद दहशत का माहौल बन गया था. इसकी वजह से सप्ताह के मध्य में दफ्तर जाने वाले यात्री भी थोड़ी देर के लिए परेशानी में पड़ गए थे. सूत्रों ने बताया है कि सुबह-सुबह लगी आग पर काबू पा लिया गया है और बाद में यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post