Nitish Kumar News: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक


पटना: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौक पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. 

मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान एक व्यक्ति ने हाथ में पोस्टर लिए उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. जिला प्रशासन द्वारा इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है. 

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान नीतीश कुमार (26) के रूप में की गई है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसके पिता बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के कर्मी थे और कुछ साल पहले कथित तौर पर ड्यूटी पर उनकी मौत हो गई थी.

व्यक्ति का दावा है कि वह अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का पात्र है और इसी वजह से मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है. सिंह ने कहा, 'हमने जांच के आदेश दे दिए हैं और मामले की जांच जारी है.'


Post a Comment

Previous Post Next Post