पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, हल्दिया में वज्रपात से चार की मौत


कोलकाता: बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब की वजह से पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है. आज और कल भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी कोलकाता में सुबह 3:00 बजे तक 82.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. यह इस मौसम की अब तक की सर्वाधिक बारिश है.

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य इलाकों में भी आज बारिश होगी. बुधवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी लगातार बारिश हो रही है. यहां नदियों का जलस्तर बढ़ने से पिछले एक पखवाड़े से बाढ़ जैसे हालात हैं.

वज्रपात से चार की मौत

पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में मंगलवार शाम वज्रपात की तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. सुताहाटा के होरखाली ग्राम पंचायत के बेगुनबेरिया गांव की राधारानी भौमिक (54) मंगलवार शाम तेज आंधी और बरसात के बीच खेत में मछली पकड़ने गई थीं. 
इसी दौरान वो वज्रपात की चपेट में आ गईं. घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. 

हल्दिया के भवानीपुर थाना अंतर्गत बाराबारी गांव में दो किसान अपने खेत में काम कर रहे थे. मंगलवार शाम हुए वज्रपात में उनकी भी जान चली गई. मृतकों की पहचान समरेश बेरा (40) और पिंटू बेरा (45) के रूप में हुई है. इस घटना में गुरुपद बेरा नाम का एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सुताहाटा थाना अंतर्गत हल्दिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला का नाम मामनी माली (40) है. वह कशबेरिया गांव की निवासी थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post