Supreme Court: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई आज


नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थी. इन तमाम याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. 

इन याचिकाओं पर पांच जजों की खंडपीठ सुनवाई करेगी. जिसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे.

पांच जजों की बेंच में जस्टिस संजय कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई, सूर्य कांत शामिल हैं. कोर्ट ने 11 जुलाई से 27 जुलाई तक का समय दिया था, इस दौरान लोगों को अपनी याचिका लिखित तौर पर दायर करनी थी. 

खंडपीठ ने कहा कि सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर बाकी के दिनों में इसपर सुनवाई होगी.

इस पूरे मामले में याचिका दायर करने वालों और सरकार की ओर से दो वकीलों को नियुक्त किया गया था जो कि अपनी शिकायत 27 जुलाई तक रख सकते थे. कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि इसके बाद कोई दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटा दिया था और प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. जिसके बाद सरकार के फैसले को कई विपक्षी दलों ने चुनौती दी थी.


Post a Comment

Previous Post Next Post