Buddhadeb Bhattacharya: अस्पताल से मिली छुट्टी, 12 दिन बाद घर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को बुधवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें बालीगंज के पाम एवेन्यू स्थित घर ले जाया गया. 

उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति अब पहले से काफी बेहतर हुई है. हालांकि घर पर भी उन्हें अभी चिकित्सक का निगरानी में रहना होगा. अस्पताल सूत्र के अनुसार फिलहाल उनके श्वसन नली में संक्रमण कम हो गया है और सामान्य तरीके से तरल और अर्ध तरल भोजन भी खा रहे हैं. 

फिलहाल उन्हें पाइप (राइल्स ट्यूब) के जरिए ही भोजन दिया जाएगा. वह कम से कम 10 दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे. अस्पताल से निकलते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री ने उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों को धन्यवाद बोला है. 
 
ज्ञात हो कि 29 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें वूड लैंड अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनके श्वसन नली में संक्रमण और निमोनिया की पुष्टि हुई थी. 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया था और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post