तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए BRS के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी


तेलंगाना: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election 2023) के लिए भारत राष्ट्रीय समिति (BRS) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस बार केवल 7 प्रत्याशी बदले गए हैं. 

इस लिस्ट में कुल 115 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस बार केवल 7 प्रत्याशी बदले गए हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दावा किया है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी को 95 से 105 सीटें मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि सीएम केसीआर कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

तेलंगाना सीएम केसीआर ने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए कहा कि आज का दिन अच्छा है इसलिए हमने उम्मीदवारों का ऐलान करने का फैसला लिया. 

उन्होंने कहा कि हम पार्टी को आगे ले जाएंगे. इसके साथ उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां बीआरएस के विपरीत एक राजनीतिक खेल हैं. हम निश्चित तौर पर 95 से 105 सीटें जीतेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post