नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) सुबह रायसीना हिल्स में स्थापित संसद के नए भवन का औपचारिक उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई. प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद हैं. दोनों ने हवन में हिस्सा लिया.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने नए भवन में पवित्र राजदंड 'सेंगोल' को स्थापित किया. तमिलनाडु से आए आदिनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कल नई दिल्ली में पवित्र राजदंड 'सेंगोल' सौंपा था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नव्य-भव्य संसद भवन को राष्ट्र को समर्मित किया। इससे पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने भवन निर्माण में योगदान देने वाले श्रमजीवियों का सम्मान किया।
नए संसद भवन में पूजा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुबह-सुबह रायसीना हिल्स स्थित संसद भवन पहुंचे और सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. नए संसद भवन में पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. नवनिर्मित संसद भवन के लोकार्पण के शुभ अवसर पर तमिलनाडु से आए आदिनम संतों से प्रधानमंत्री ने सेंगोल ग्रहण किया.
इसके बाद वे इसे नए संसद की लोकसभा में अध्यक्ष के आसन के नजदीक सेंगोल को स्थापित करने गए. सेंगोल की स्थापना के पश्चात विधिवित पट्टिका अनावरण करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके उपरांत उन्होंने श्रमजीवियों का सम्मान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन में आयोजित हो रहे ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना समारोह में भाग लिया.
प्रधानमंत्री ने सेंगोल की स्थापना के पूर्व उसे साष्टांग दंडवत प्रणाम भी किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व, आशा और वादे से भर गए हैं. यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल हो. यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए.
उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी.
उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के कालीनों में क्रमशः राष्ट्रीय पक्षी मोर और राष्ट्रीय फूल कमल के उत्कृष्ट रूपों को प्रदर्शित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है, 'पूरा देश तमिलनाडु की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करता है. नए संसद भवन में इस महान राज्य की संस्कृति को गौरवान्वित होते देखना वास्तव में खुशी की बात है.'
आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी। pic.twitter.com/aOReN4JiF4
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2023
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है, भारत की नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है. यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य के लिए जीवंत आकांक्षाओं को दर्शाता है.'
Post a Comment