एक फरियादी ने डीएम से अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार


कहा दबंगों के द्वारा साजिश के तहत मेरी भूमि हड़पने का किया जा रहा है प्रयास

युवा शक्ति संवाददाता 

गया: शहर के बसु बिगहा घुघरीटांड़ के रहने वाले मो० अलिम, पिता मो० खलील ने जिलाधिकारी को गुरुवार को आवेदन दे कर अपनी जमीन की सुरक्षा की गुहार लगाया है. उनके द्वारा दिए आवेदन में लिखा गया कि मेरी भूमि नगर अंचल के मौजा केन्दुआ थाना नं0 323 खाता नं0 442 खेसा नं० 91 रकवा 52 डिसीमल है. जिस पर दखल कब्जा एवं अद्यतन जमाबंदी कायम है. यह भूमि मेरे पिता जी के नाम के द्वारा निबंधित बदलेन के माध्यम से जिसका क्रमांक सं० 16625 दिनांक 24.02.83 है एवं नरेश जी को उपयुक्त भूमि निबंधित केवाला वसीका नं० 13808 दिनांक 17.09.73 को वारिणी प्रसाद सिंह से प्राप्त हुआ है. मेरी जमाबंदी एवं दखल कब्जा 1983 से ही कायम है.

विगत 25.04.2022 को निबंधित कंवाला सं० 8966 को यह भूमि युगल किशोर सिंह के द्वारा नीरज कुमार व सुजित कुमार को बेच दिया गया एवं उपयुक्त भूमि का दाखिल खारिज 10258.27/2022-23 के माध्यम से करवा लिया गया एवं मेरे दाखिल खारिज अपील 84/2022-23 को भी डीसीएलआर सदर के द्वारा खारिज कर दिया गया. जबकि इस मामले में नगर सीओ से कोई प्रतिवेदन नहीं मांगा गया. जबकि नियम है कि कोई भी मामले में सीओ से प्रतिवेदन लेने के बाद ही आदेश किया जाता है, परंतु सदर डीसीएलआर को प्रभाव में लाकर मेरे द्वारा दिए गए दाखिल खारिज अपील को खारिज करवा दिया गया.

उन्होंने जिलाधिकारी से न्याय मांगते हुए अपनी जमीन को भू माफिया से बचाने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने सदर डीसीएलआर एवं दोषी विक्रय क्रेता पर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है, ताकि गरीब को न्याय मिल सके.

Post a Comment

Previous Post Next Post