'दी केरला स्टोरी' को बैन करके तुष्टीकरण की राजनीति कर रहीं ममता बनर्जी : अनुराग ठाकुर


पश्चिम बंगाल में फिल्म 'दी केरला स्टोरी' पर प्रतिबंध लगा दिया गया. सोमवार को इस पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार का चेहरा बेनकाब हो रहा है, ये लोग तुष्टीकरण की राजनीतिक कर रहे हैं. वोट बैंक की राजनीति के चलते बेटियों को गलत रास्ते पर चलने पर मजबूर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बड़ा अन्य़ाय कर रहा है. राज्य सरकार लोगों तक सच नहीं पहुंचना देना चाहती. कुछ दिन पहले ममता बनर्जी के राज्य में मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या कर दी जाती है. शर्मशार कर देने वाली घटना पर राज्य सरकार मौन है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को क्या हासिल हो रहा है आतंकवादी संगठन का साथ देने में. ये लोग फिल्म का विरोध करते हैं. ऐसे में कहीं न कहीं समर्थन उन लोगों को मिलता है जो आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठन की सोच रखते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post