अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने के आरोप में अब तक नौ लोग गिरफ्तार


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने के आरोप में एक और कुर्मी नेता को गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ गिरफ्तार आरोपितों की संख्या नौ हो गई है.

इस बीच राज्य सरकार के निर्देश पर सीआईडी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें हत्या की कोशिश की धारा भी लगाई गई है. सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि आज झाड़ग्राम थाने से घटना से संबंधित सारे दस्तावेज ले लिए जाएंगे. 

बहुचर्चित कुर्मी नेता राकेश महतो समेत अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. रविवार रात एक और कुर्मी नेता को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला किया गया था. इस हमले में मंत्री बीरबाहा हांसदा की गाड़ी के शीशे टूट गए.

Post a Comment

Previous Post Next Post