बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीरभूम में जनसभा, दक्षिणेश्वर में करेंगे पूजा


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर दुर्गापुर पहुंचे. दोपहर करीब एक बजे दुर्गापुर के अंडाल हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. यहां से वे एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बीरभूम जिले के सिउड़ी के लिए रवाना हो गए.

सिउड़ी में वे जिला भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. शाम को अमित शाह कोलकाता पहुंचेंगे और राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे. शाह शनिवार सुबह दक्षिणेश्वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री नई दिल्ली लौटेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post