शेयर बाजार में आज गुड फ्राइडे की छुट्टी, अब सोमवार को होगा कारोबार


शेयर बाजार में गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के कारण आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार में अब सोमवार को खुलेगा.

शेयर बाजार की छुट्टियों की जारी सूची के मुताबिक बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार को ट्रेडिंग बंद रहेगी. इस हफ्ते में यह दूसरी छुट्टी है. इससे पहले मंगलवार को महावीर जयंती के मौके पर बाजार बंद थे. शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को भी अवकाश होने की वजह से निवेशकों को ट्रेडिंग का मौका अब सोमवार को ही मिलेगा.

गुड फ्राइडे के अवसर पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में भी आज कोई कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग भी निलंबित रहेगी. गौरतलब है कि अगले हफ्ते शुक्रवार, 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा.
Previous Post Next Post