दिल्ली में मुकुल रॉय ने कहा, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलूंगा


पश्चिम बंगाल के चर्चित नेता मुकुल रॉय ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राजनीति करने के संकेत दिए हैं. सोमवार शाम वह अचानक दिल्ली चले गए थे. उनके बेटे शुभ्रांशु ने दावा किया कि उनका अपहरण हुआ है. उधर, दिल्ली जाते ही मुकुल रॉय ने मीडिया से बात की. मीडिया के जरिए अपने बेटे को परामर्श दिया है कि वह भी भाजपा के साथ मिलकर राजनीति करे. मुकुल ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपने बेटे को राजनीतिक रुख के बारे में पहले ही बता दिया था.

इसके बाद मंगलवार रात एक बार फिर वह कैमरे के सामने आए और कहा-मैं भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक हूं और अभी भी भाजपा में हूं. अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने आया हूं. पार्टी ने मेरे रहने की व्यवस्था की है. सेहत अच्छी नहीं होने की वजह से मैं राजनीति में सक्रिय नहीं था लेकिन अब ठीक हो गया हूं और अपनी पार्टी यानी भाजपा के साथ मिलकर काम करूंगा. उल्लेखनीय है कि शुभ्रांशु राय ने पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post