कोलकाता-कूचबिहार फ्लाइट का पहिया फटने की खबर गुरुवार को सामने आई है. घटना के फ्लाइट में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में एक यात्री के तबियत बिगड़ने की भी खबर सामने आयी है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, दमदम हवाई अड्डा से कूचबिहार जाने वाली फ्लाइट 17105 कूचबिहार के लिए जैसे रवाना हुई. रनवे से कुछ ही दूरी पर फ्लाइट का आगे का पहिया फट गया. इस घटना में फ्लाइट में सवार यात्री में अफरा-तफरी मच गया. जिससे एक महिला यात्री बीमार पड़ गई.
हादसे के वक्त फ्लाइट में सात यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद कूचबिहार-कोलकाता फ्लाइट सेवा रद्द कर दी गई है. गौरतलब हो कि कूचबिहार-कोलकाता हवाई सेवा की शुरुआत इसी साल 21 फरवरी को छोटे विमान से की गई थी.
Post a Comment