पश्चिम बंगाल : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया बेलूर मठ का दौरा


पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रसिद्ध बेलूर मठ पहुंचीं, जहां उनकी अगवानी मिशन के महासचिव स्वामी सुविरंदाजी महाराज ने की. राष्ट्रपति यहां मुख्य मंदिर के साथ परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद के कक्ष में भी गईं, जहां वे ध्यान लगाते थे. राष्ट्रपति ने पूरे परिसर का भ्रमण किया. राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर सभी आगंतुकों के लिए मठ सुबह 10 बजे तक बंद रखा गया था.

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति मुर्मू सुबह नौ बजे राजभवन कोलकाता से बेलूर मठ के लिए रवाना हुई थीं. इसके बाद वे यूको बैंक के 80 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगी. दोपहर बाद राष्ट्रपति गुरुदेव रवींद्र नाथ ठाकुर द्वारा स्थापित विश्वभारती विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शांति निकेतन जाएंगी.

राष्ट्रपति सोमवार को कोलकाता पहुंचीं हैं. यात्रा के पहले दिन उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पैतृक आवास नेताजी भवन का दौरा किया था. उन्होंने ठाकुर परिवार के घर जोरासांको का भी दौरा किया. शाम को नेताजी इंडोर स्टेडियम में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया, जहां राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद थीं.

Post a Comment

Previous Post Next Post